बोकारो : सिटी सेंटर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल शाखा में कार्यरत बैंक प्रबंधक (मार्केटिंग हेड) निशांत कुमार पनसारी (28 वर्ष) की मंगलवार की देर रात गाेलीमार हत्या कर दी गयी. गोमिया निवासी बैंक प्रबंधक के पिता अरुण लाल पनसारी ने प्रेम प्रसंग में पुत्र की हत्या की आशंका जतायी है.
कैसे हुई घटना : घटना के समय निशांत के साथ मौजूद सहकर्मी बैंक मैनेजर रूपेश कुमार (योजना विभाग) ने बताया कि मंगलवार की रात बैंक के एक कर्मचारी का बर्थडे सेलिब्रेशन था. सिटी सेंटर स्थित आदित्या इंटरनेशनल होटल में पार्टी के बाद रात साढ़े दस बजे दोनों होटल से बाहर निकले. निशांत की स्वीफ्ट कार (जेएच09 डब्ल्यू-0919) से दोनों चीरा चास स्थित फेज दो के कपिला इंक्लेव स्थित आवास जाने के लिए निकले.
रास्ते में आशा लता विकलांग विकास केंद्र के पास ब्रेकर के निकट कार धीमी हुई, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आये और कार में बाइक सटा कर रोक दी. बाइक पर पीछे बैठा युवक नीचे उतरा. उसके मुंह पर मास्क था. निशांत के पास आकर वह उखड़ गया और कहने लगा कि उसके (निशांत के) अचानक ब्रेक मारने के कारण ही कार से बाइक की टक्कर हुई. हर्जाने के तौर पर उसने दो सौ रुपये मांगे. मोलभाव करते हुए पहले 100, फिर 50 रुपये तक पहुंचा.
निशांत ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन वे (बाइक सवार) किसी होटल में चल कर जो खाना-पीना चाहते हैं, खा लें, वह (निशांत) उसका भुगतान कर देगा. इसी बात पर अचानक बाइक सवार युवक ने पिस्तौल निकाल कर निशांत के सिर में सटा कर गोली मार दी. घटना के बाद दोनों युवक बाइक मोड़ कर सेक्टर पांच की तरफ भागे.
रूपेश ने बताया कि घटना के बाद उसने तुरंत बैंक के अन्य स्टाफ को इसकी सूचना दी और निशांत को बीजीएच लाया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात करीब 11 बजे घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सेक्टर छह थाना पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक के भाई प्रशांत कुमार के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रूपेश के अनुसार, बाइक सवार युवक खोरठा भाषा में बात कर रहे थे.
