चास : जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को शत प्रतिशत सफल बनाया जायेगा. जरूरतमंद लाभुकों के बीच निर्धारित समय के अंदर हर हाल में अनाज का वितरण कर देना है. ऐसा नहीं करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. यह कहना है बोकारो डीसी मनोज कुमार का. वह सोमवार को बोकारो समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में आपूर्ति विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
कहा : खाद्य सुरक्षा के तहत चिह्नित लाभुकों के बीच हर हाल में 31 दिसंबर तक राशन कार्ड का वितरण हो जाना चाहिए. अगर किसी भी क्षेत्र से शिकायत मिलती है, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. कहा : ऐसे भी पंचायत चुनाव खत्म हो गये हैं. अब नियमित रूप से राशन का उठाव होना चाहिए. इस दिशा में आपूर्ति विभाग को विशेष पहल करनी होगी. साथ ही खाद्य सुरक्षा के सभी लाभुकों को अनाज मिले. इस पर विभाग को भी विशेष ध्यान देना होगा.
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी विपिन उरांव, एमओ सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों के बीच वनाधिकार पट्टा के तहत जमीन देने को लेकर बैठक हुई. लेकिन सभी प्रखंड क्षेत्र से सूची नहीं आने पर सूची पर विचार नहीं हो सका. इस कारण बैठक 23 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया. मौके पर वन पदाधिकारी विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.