बोकारो: नौकरी के नाम पर स्थानीय बेरोजगार युवकों से करोड़ों की ठगी करने वाले सेक्टर नौ निवासी सुशील कुमार चौधरी हरला पुलिस के हत्थे चढ़ गया. काफी अरसे से वह बोकारो पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार घूम रहा था.
उसके खिलाफ हरला, सेक्टर चार व माराफारी थाना में आधा दर्जन ठगी के मामले दर्ज हैं. सभी मामले दुर्गापुर स्टील प्लांट व रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के हैं.
स्थानीय दर्जनों बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर तीन से लेकर छह लाख रुपये तक की ठगी का आरोप है. स्थानीय न्यायालय में भी सुशील के खिलाफ ठगी का सीपी केस दर्ज है. सुशील के फरार रहने के कारण माराफारी पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती भी कर चुकी है.