लीज्ड हाउस वेलफेयर सोसाइटी का प्रदर्शन 13 को
बोकारो: बोकारो इंप्लाइज लीज्ड हाउस वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता एके सिंह ने की. उपस्थित लोगों ने सेल प्रबंधन व टीपीए मेडिक्लेम में हो रही मनमानी पर नाराजगी जतायी. साथ ही प्रबंधन के खिलाफ 13 नवंबर को सेक्टर चार स्थित गांधी चौक के समक्ष प्रदर्शन […]
बोकारो: बोकारो इंप्लाइज लीज्ड हाउस वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता एके सिंह ने की. उपस्थित लोगों ने सेल प्रबंधन व टीपीए मेडिक्लेम में हो रही मनमानी पर नाराजगी जतायी. साथ ही प्रबंधन के खिलाफ 13 नवंबर को सेक्टर चार स्थित गांधी चौक के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
वक्ताओं ने कहा : डॉक्टरों द्वारा लिखी गयी दवाओं का भुगतान प्रबंधन नहीं कर रहा है. नगर सेवा विभाग आवासों का मेंटेनेंस नहीं कर रहा है. इन मुद्दों को लेकर 13 नवंबर को प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने सभी मेडिक्लेम धारकों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की.
ये थे मौजूद : अवधेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, एसएन प्रसाद, भरत शर्मा, एलएन केशरी, आरएन प्रसाद, एनके चौधरी, एन राव, एमपी मंडल, बीएन उपाध्याय, यूएन सिंह, जीपी सिंह, यूएन झा आदि उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










