भावनात्मक जुड़ाव की कमी से बढ़ रहा तनाव
बोकारो: भावनात्मक जुड़ाव की कमी के कारण पारिवारिक तनाव बढ़ रहा है. पारिवारिक असहयोग व समाज में मेल- मिलाप की कमी के कारण विवाद जन्म ले रहा है. यह बात युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के प्रमुख क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार ने कही. वह रविवार को सेक्टर-01 स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर की विशेष बैठक को बतौर मुख्य […]
बोकारो: भावनात्मक जुड़ाव की कमी के कारण पारिवारिक तनाव बढ़ रहा है. पारिवारिक असहयोग व समाज में मेल- मिलाप की कमी के कारण विवाद जन्म ले रहा है.
यह बात युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के प्रमुख क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार ने कही. वह रविवार को सेक्टर-01 स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर की विशेष बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. श्री संजीव ने कहा : एफसीसी परिवार व समाज को जोड़ने का काम कर रहा है, जो तारीफ के काबिल है. अतिथि का स्वागत सेंटर के अध्यक्ष शशिभूषण ने किया. कहा : पहले बुरे वक्त में परिवार के सदस्य व दोस्त साथ देते थे, अभी के जमाने में यह काम बीमा कर रहा है.
बीमा सुनिश्चित माहौल देता है. सेंटर में 13 मामलों की सुनवाई हुई. दो नये मामले दर्ज किये गये. मौके पर सेंटर के अध्यक्ष शशिभूषण, कार्यकारिणी अध्यक्ष आरपी सिंह, सचिव- नितेश टंडन, आनंद, सुनील कुमार डे, अफरोज राणा, बैजु रजक, एके प्रसाद, माला वर्मा, सुनील कांत, शशि लांबा, नियोति डे, अंजलि, रेणुका सिंह आदि मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










