बोकारो. सेक्टर तीन स्थित पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि शिव कुमार सिंह ने किया. कहा : आुधनिक जीवन विज्ञान व तकनीक आधारित हो गया है.
इसलिए हमारा वैज्ञानिक चिंतन, मानवीय व्यवहार व तकनीकी शोध जितना उच्च होगा, जीवन उतना ही सुखमय व प्रगतिशील होगा. प्राचार्य मृत्युंजय सहाय ने ज्ञान विज्ञान मेला में आये प्रदर्शों की गुणवत्ता की चर्चा की.
विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 155 स्टॉल लगाये गये. इसमें तरुण वर्ग से 52, किशोर वर्ग से 40, बाल वर्ग से 36, शिशु वर्ग से 21, गणितीय वर्ग से छह शामिल हैं. विनोद कुमार झा ने प्रतियोगिता की चर्चा विस्तार से की. मौके पर प्रवीण कुमार झा, अरविंद कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश आदि थे. संचालन पुष्पम झा ने किया.
