19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरगा डैम में पेयजल के लिए जल सत्याग्रह

बोकारो गरगा डैम के 20 किलोमीटर की परिधि में निवास करने वाले ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति की मांग को लेकर 15 अगस्त को पंचायत प्रतिनिधि संघ द्वारा जल सत्याग्रह किया गया. इसकी शुरुआत माराफारी मुखिया वासुकी देवी ने डैम किनारे राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर की. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे गोड़ाबाली दक्षिणी मुखिया गणोश […]

बोकारो गरगा डैम के 20 किलोमीटर की परिधि में निवास करने वाले ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति की मांग को लेकर 15 अगस्त को पंचायत प्रतिनिधि संघ द्वारा जल सत्याग्रह किया गया.

इसकी शुरुआत माराफारी मुखिया वासुकी देवी ने डैम किनारे राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर की. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे गोड़ाबाली दक्षिणी मुखिया गणोश कुमार ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी के 69 साल तथा बीएसएल प्लांट द्वारा गरगा डैम के निर्माण के 40 साल बीतने के बाद भी यहां के ग्रामीण प्यासे हैं.

गांव की स्थिति बदहाल है. लोग दूषित पानी पीकर किसी तरह अपने गले को तर करते हैं. कहा : पिछली बार भी आंदोलन के बाद आश्वासन मिला, लेकिन वह कोरी घोषणाएं साबित हुई. पेयजलापूर्ति की फाइल कहां है, किसी को पता नहीं है! पूछने पर घुमावदार जवाब देकर बरगला दिया जाता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने दिया जायेगा.

हालांकि एसडीओ चास द्वारा सोमवार को डीसी से वार्ता का आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, इस दौरान एसडीओ द्वारा जल सत्याग्रह को शोक कहे जाने पर विवाद गरमा गया. बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. मौके पर मजिस्ट्रेट वीआर बारला, प्रसाद पदाधिकारी राजकुमार, बालीडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम सहित अन्य मौजूद थे.

नौजवान क्रांति मोरचा ने किया समर्थन : नौजवान क्रांति मोरचा अध्यक्ष अविनाश सिंह भी दर्जनों समर्थकों के साथ जल सत्याग्रह का समर्थन करने पहुंचे. कहा : ये बाहरी-भीतरी, जाति, धर्म या संप्रदाय का मामला नहीं है. पेयजल हर किसी की पहली जरूरत है.

गरगा डैम के निर्माण के दौरान ही 20 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजलापूर्ति कर दी गयी होती तो आज हमें जल सत्याग्रह की जरूरत नहीं पड़ती.ये थे शामिल : मुखिया गोड़ाबाली उत्तरी पिंकी देवी, बांसगोड़ा पूर्वी राजेंद्र रवानी, उकरीद सायरा खातून, बांसगोड़ा पश्चिमी बारीक अंसारी, पंसस पंचायत कल्याणी देवी, उपमुखिया रितेश कुमार, सुधीर मंडल, वार्ड सदस्य राखी देवी, सावित्री देवी, नीता देवी, आशा देवी, गुड़िया देवी, अंचला देवी, उषा देवी व पूनम देवी. इसके अलावा महतो टोला के सरयू महतो, मंटू महतो, युधिष्ठिर महतो, बालीडीह क्षेत्र के आनंद गोस्वामी, भोला ठाकुर, ईश्वर लाल सिंह, धनेश्वर गोस्वामी, धीरन गोस्वामी, राजन कर्मकार, फौदार, भास्कर सिंह, देवानंद केवट, सुरेश घटवार, रमेश कुमार, नौजवान क्रांति मोरचा के मिथलेश पांडेय, समर ठाकुर, किशोर ठाकुर, मनीष, अभिजीत सिंह, महेंद्र नायक, महावीर गोस्वामी, आरती देवी, लालदेव केवट, भुवनेश्वर आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें