फुसरो. सीसीएल के रीजनल हॉस्पिटल करगली में सीएसआर के तहत आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण शिविर में शुक्रवार को फेको मशीन से मरीजों का ऑपरेशन किया गया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन सीसीएल बीएंडके एरिया जीएम चितरंजन कुमार, सीएमओ डॉ संतोष कुमार, नेत्र विशेषज्ञ संजय कुमार सिन्हा ने किया. बताया गया कि शिविर में 117 मरीज आये थे. मोतियाबिंद के 53 मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है. मरीजों को दवाई, भोजन व रहने की व्यवस्था दी जा रही है. मौके पर एसओपीएंडपी शंभू झा, एसओएलएंडआर बीके ठाकुर, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, एसओसी सतीश सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, विनय अंचल, डॉ एए कुजूर, डॉ इंद्रभूषण, डॉ प्रिया रानी, एएफएम ज्ञानेंदू चौबे, सुरेश राम, ड्रेसर मो कमरूद्दीन देवानंद, राजू हरि, लखींद्रर, वीणा आदि मौजूद थे.
सशिविमं ढोरी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
फुसरो. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ढोरी में शुक्रवार को केंद्रीय अस्पताल ढोरी की ओर से सीएसआर के तहत एनीमिया व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. डॉ रुखसाना तबस्सुम ने छात्र-छात्राओं की जांच की और जरूरत के अनुसार दवा व परामर्श दिया. मौके पर फार्मासिस्ट अजय झा, विवेकानंद, प्रेम कुमार, रीता कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है