चोरों ने एक लैपटॉप, कपड़ा, चार हजार नकद, सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गयी. घटना की जानकारी गृह स्वामी को ड्यूटी से लौटने पर सुबह मिली. घटना की सूचना गृह स्वामी द्वारा माराफारी थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Advertisement
कैंप वन : बंद आवास से साढ़े तीन लाख की चोरी
बोकारो: बोकारो में चोरी-डकैती, छिनतई की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. लोगों को रात में नींद नहीं आ रही है. लगातार हो रही चोरी की वारदात से पुलिस भी परेशान है. एक मामले की छानबीन शुरू होती नहीं है कि दूसरी घटना घट जाती है. माराफारी थाना क्षेत्र के कैंप एक स्थित आवास […]
बोकारो: बोकारो में चोरी-डकैती, छिनतई की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. लोगों को रात में नींद नहीं आ रही है. लगातार हो रही चोरी की वारदात से पुलिस भी परेशान है. एक मामले की छानबीन शुरू होती नहीं है कि दूसरी घटना घट जाती है. माराफारी थाना क्षेत्र के कैंप एक स्थित आवास संख्या एफ/36 में शनिवार की अलसुबह चोरी की एक घटना घटी. इसमें चोरों ने लगभग साढ़े तीन लाख की चोरी कर ली.
क्या है पूरा घटनाक्रम : कैंप वन, आवास संख्या एफ/36 में सेवानिवृत्त इस्पात कर्मी रवींद्र प्रसाद सिंह रहते हैं. अभी पत्नी सहित गांव गये थे. आवास में उनके पुत्र शमशेर जंगबहादुर सिंह अपनी पत्नी व पुत्री के साथ हैं. शुक्रवार को श्री सिंह की पुत्री की तबीयत अचानक खराब हो गयी.
उसे चास स्थित एक अस्पताल में दाखिल कराया गया. इलाजरत होने के कारण श्री सिंह की पत्नी अस्पताल में ही रूक गयी. घर लौट कर श्री सिंह भी बोकारो इस्पात संयंत्र (ठेका कर्मी) ड्यूटी चले गये. आवास में ताला बंद कर दिया गया था. आवास खाली रहने का फायदा चोरों ने उठाया. सुबह ड्यूटी से लौटने पर श्री सिंह ने मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया. घर के अंदर जाने पर अलमीरा का लॉक टूटा पाया. घटना की सूचना थाना को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement