अध्यक्ष चुने गये एसडीएम
फुसरो. सोमवार को सीसीएल के करगली गेस्ट हाउस में बिंदेश्वरी दुबे आवासीय इंटर महाविद्यालय पिछरी व आरपीएस इंटर कॉलेज चंद्रपुरा के शासी निकाय की बैठक बेरमो एसडीएम डा भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बीडीए कॉलेज में शासी निकाय के पुनर्गठन हेतु शिक्षाविद सदस्य के रूप में चास कॉलेज के हिंदी व्याख्याता डा. वीरेंद्र […]
फुसरो. सोमवार को सीसीएल के करगली गेस्ट हाउस में बिंदेश्वरी दुबे आवासीय इंटर महाविद्यालय पिछरी व आरपीएस इंटर कॉलेज चंद्रपुरा के शासी निकाय की बैठक बेरमो एसडीएम डा भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बीडीए कॉलेज में शासी निकाय के पुनर्गठन हेतु शिक्षाविद सदस्य के रूप में चास कॉलेज के हिंदी व्याख्याता डा. वीरेंद्र कुमार सिंह एवं आरपीएस कॉलेज में बीडीए कॉलेज के प्राचार्य डा. रवींद्र कुमार सिंह का सर्वसम्मति से चयन किया गया. दोनों कॉलेजों की ओर से उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से शासी निकाय के अध्यक्ष पद पर एसडीएम डा. भुवनेश प्रताप सिंह एवं सचिव पद पर इंटक महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह का चयन किया.
शासी निकाय के विधिवत पुनर्गठन पर बीडीए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने शासी निकाय के अध्यक्ष, सचिव व शिक्षाविद सदस्य को बधाई दी. बीडीए कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. उपेंद्र कुमार सिंह ने शासी निकाय के गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. आरपीएस कॉलेज के सदस्यों ने शासी निकाय के पुनर्गठन हेतु अध्यक्ष, सचिव के चुनाव पर बधाई दी. साथ ही सत्र 14-15 के अनुदान वितरण हेतु शासी निकाय ने प्राचार्य को अनुदान राशि के 90 फीसदी का वितरण शिक्षकों के वेतन भुगतान में व 10 फीसदी राशि विकास मद में खर्च करने की अनुमति दी. बैठक में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, विधायक योगेश्वर महतो बाटूल, बीडीए कॉलेज के प्राचार्य डा. रवींद्र प्रसाद सिंह, आरपीएस कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार सिंह, प्रो. कमलेश प्रसाद सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










