यह बात चास नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी आरएन ओझा ने कही. वह रविवार को सेक्टर- 1 स्थित धनबाद सांसद के आवासीय कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा : चास के विकास के लिए जरूरी है कि पार्टी एक मत होकर चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि 11 मई को चुनाव रिटर्निग ऑफिसर के पास नॉमिनेशन कैंसल कराने के लिए अपीलदायर करेंगे.
Advertisement
राय को जिताने के लिए पीछे हटा : ओझा
बोकारो. अजय राय को विजयी बनाने के लिए मेयर पद की रेस से मैं पीछे हट रहा हूं. धनबाद सांसद पीएन सिंह के दिशा-निर्देश व पार्टी हित को ध्यान में रख कर मैंने यह फैसला लिया है. यह बात चास नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी आरएन ओझा ने कही. वह रविवार को […]
बोकारो. अजय राय को विजयी बनाने के लिए मेयर पद की रेस से मैं पीछे हट रहा हूं. धनबाद सांसद पीएन सिंह के दिशा-निर्देश व पार्टी हित को ध्यान में रख कर मैंने यह फैसला लिया है.
अन्य पार्टी प्रत्याशी भी वापस लें नाम : श्री ओझा ने कहा : चास के विकास के लिए पार्टी के अन्य समर्थकों को भी अजय राय के पक्ष में अपना नॉमिनेशन कैंसल करवाना चाहिए. इससे पार्टी के साथ साथ चास निवासी को भी फायदा होगा. भाजपा बोकारो के उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने कहा : नाम वापसी के लिए अभी समय शेष है. समय रहते अन्य उम्मीदवार भी नामांकन वापस ले लेंगे. अजय राय की जीत तय है. कहा : चास की जनता विकास को अपनायेगी. मौके पर अजय राय के अलावे कई समर्थक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement