बोकारो/गालूडीह: धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पुनसा के पास एनएच 33 पर शनिवार सुबह लूट की घटना का अंजाम देकर भाग रहे छह में से तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घाटशिला के एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े सभी लुटेरे बोकारो के रहनेवाले हैं. इसमें हैदरअली अंसारी, इजराइल अंसारी और अब्दुल मजिद बोकारो के सालागिरी बस्ती के रहनेवाले हैं. फरार तीन अपराधियों में मोनू महतो, टारजन महतो और अरुण महतो शामिल हैं. वे तीनों भी बोकारो के राधा बस्ती के हैं. लुटेरों ने स्वीकार किया सभी बोलेरो पर सवार होकर दुर्गापुर के रास्ते ओड़िशा गये थे. वहां से लौट रहे थे, तब धालभूमगढ़ के पास लूट कांड को अंजाम दिया.
लाल रंग की बोलेरो पर सवार छह लुटेरों ने धालभूमगढ़ के ही मोबाइल के थोक व्यवसायी कल्याण कुमार साव के कर्मी मंटू कालिंदी को लोहे के रड से पीट कर घायल कर दिया. साथ ही मोबाइल से भरे काले रंग का बैग लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस की तत्परता से छह में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, तीन भागने में सफल रहे. पुलिस ने लूट के 40 मोबाइल भी उनके पास से बरामद कर लिये.
लूट के बाद इसकी सूचना धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने गालूडीह और एमजीएम पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गालूडीह के थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने दल-बल के साथ एनएच-33 के कोदर पुल के पास एनएच की घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही लुटेरे कुछ दूर में ही बोलेरो को रोक कर उतर कर भागने लगे. तब पुलिस ने खदेड़ कर तीन लुटेरों को धर दबोचा. वहीं तीन भागने में सफल रहे. पुलिस ने मोबाइल से भरे बैग और लूट में प्रयोग किये गये लाल रंग की बोलेरे बरामद कर ली.
बोलेरो में दो नंबर प्लेट लगे थे. जेएच 09 एफ/9565 और ओआर 09 जे/6965. पकड़े गये लुटेरे अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी से अन्य कई लूट कांडों से परदा उठेगा.