यह मामला चंदनकियारी थाना कांड संख्या 140/12 के तहत दर्ज है. कोलकाता वेयर कंपनी एक नन बैंकिग कंपनी है. चंदनकियारी में शाखा खोल कर कंपनी ने जमा रुपया कम समय में दुगुना करने का लालच देकर चंदनकियारी व बोकारो के दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये जमा कराया. जमा रुपया की मैच्यूरिटी पूरी होने के बाद कंपनी के कार्यालय में रातों-रात ताला लगाकर अधिकारी गायब हो गये. कंपनी के निदेशक व अधिकारी फरार हैं.
स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिस ने चंदनकियारी स्थित कोलकाता वेयर के कार्यालय का ताला तोड़ कर जांच की, तो कार्यालय में कुछ नहीं मिला. दर्जनों लोगों के जीवन भर की कमाई लेकर फरार होने वाली कोलकाता वेयर के अधिकारियों के खिलाफ निवर्तमान थाना प्रभारी बालेश्वर साहू ने अपने बयान पर मामला दर्ज किया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए कुछ माह के बाद इस मामले को सीआइडी के हवाले कर दिया गया.