चार मार्च की शाम जेल के बाहरी गेट पर ड्यूटी पर तैनात जिला पुलिस के हवलदार बबलू सिंह, बास्कीत यादव व एक संतरी ने जेल का बाहरी गेट खोल कर सभी छह युवकों को जेल परिसर में जाने दिया था. इसके बाद साजिश रच कर दूसरे गेट का ताला खोल कर सभी युवकों को जेल के अंदर जाने दिया गया. जिस समय यह घटना घटी मैं अपने आवास में था. गांव से परिजन व रिश्तेदार होली के मौके पर आये थे.
Advertisement
जिला पुलिस के जवानों की साजिश से जेल में घुसे थे युवक : जेलर
बोकारो: चास जेल के विचाराधीन कैदी विनोद खोपड़ी से चास जेल मिलने आये बाहरी सभी छह युवकों को साजिश रच कर जेल के भीतर दाखिल होने दिया गया था. इस घटना में जेल के बाहरी गेट पर तैनात जिला पुलिस बल के जवानों की भी संलिप्तता है. उक्त बातें चास मंडल कारा के जेलर श्रीकांत […]
बोकारो: चास जेल के विचाराधीन कैदी विनोद खोपड़ी से चास जेल मिलने आये बाहरी सभी छह युवकों को साजिश रच कर जेल के भीतर दाखिल होने दिया गया था. इस घटना में जेल के बाहरी गेट पर तैनात जिला पुलिस बल के जवानों की भी संलिप्तता है. उक्त बातें चास मंडल कारा के जेलर श्रीकांत ने प्रभात खबर से दूरभाष पर कही. जेलर ने बताया कि जिस समय सभी युवक विनोद खोपड़ी से मिलने जेल गेट आये थे. उस समय मुलाकात का समय समाप्त हो चुका था.
प्रवेश निषेध के आदेश के बाद भी अंदर जाने दिया : शाम के समय फिर से जेल कार्यालय जाने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच साजिश रच कर गैर कानूनी तरीके से बाहरी सभी युवकों को जेल में घुसा दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मैं जेल गया. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले जेल गेट पर तैनात दो कक्षपाल पर कार्रवाई के लिये जेल अधीक्षक को अनुशंसा की गयी है. जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार के छुट्टी में रहने के कारण फिलहाल कक्षपाल पर कार्रवाई नहीं हो पायी है. जेल के बाहरी गेट तैनात पुलिस कर्मी अगर युवकों को अंदर आने नहीं देते, तो यह घटना नहीं होती. ड्यूटी पर तैनात जिला पुलिस बल के जवानों पर भी कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जा रही है. वैसे भी सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे के बाद किसी भी बाहरी व्यक्ति का जेल परिसर में प्रवेश निषेध का सख्त आदेश लिखित रूप से दिया गया है. जेलर ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति का लाभ उठा कर ड्यूटी में तैनात कुछ सिपाही व कक्षपाल ने साजिश रच कर इस घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement