14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुगू पहाड़ में मिले भारी मात्र में नक्सलियों के हथियार

बोकारो: बोकारो पुलिस द्वारा रविवार को नक्सलियों के गढ़ लुगू पहाड़ में भारी मात्र में असहले बरामद किये जाने के बाद सोमवार को आइजी तदाशा मिश्र ने कहा कि जिले में चल रही नक्सली गतिविधियों को समाप्त करना हमारा मकसद है. हम इसमें कामयाब भी हो रहे हैं. एक माह में तीन बड़ी सफलता जिला […]

बोकारो: बोकारो पुलिस द्वारा रविवार को नक्सलियों के गढ़ लुगू पहाड़ में भारी मात्र में असहले बरामद किये जाने के बाद सोमवार को आइजी तदाशा मिश्र ने कहा कि जिले में चल रही नक्सली गतिविधियों को समाप्त करना हमारा मकसद है. हम इसमें कामयाब भी हो रहे हैं. एक माह में तीन बड़ी सफलता जिला पुलिस बल को मिली है.

इससे नक्सलियों में हताशा बढ़ रही है. इसी का परिणाम है कि रविवार को जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. इस अभियान में बड़ी मात्र में पुलिस से लूटे गये हथियार, कारतूस, मैनपैक आदि बरामद किये गये हैं. झुमरा नक्सलियों का पहले गढ़ माना जाता था, अब ऐसा नहीं है. जो छिटपुट नक्सली बच गये हैं, अभियान चला कर उनका सफाया किया जा रहा है. सेक्टर वन स्थित एसपी कार्यालय में श्रीमती मिश्र पत्रकारों से मुखातिब थीं.

बरामद हथियारों की जांच होगी : मौके पर मौजूद डीआइजी शंभु ठाकुर ने कहा : बरामद हथियार और कारतूस, मैनपैक सहित अन्य सामानों की जांच की जायेगी. नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने में हमें कोई खास दिक्कत नहीं होगी. पूर्व में मैं और जिले की एसपी ने स्पेशल ब्रांच में काम किया है. इसका उपयोग इस अभियान में हमें सफलता दिलायेगी.
नक्सलियों की सूचना पर चलाया था अभियान : एसपी
एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा : गुप्त सूचना के आधार पर मैंने 15 सदस्यों की एक टीम बनायी. इस टीम में एएसपी अभियान राजेंद्र टोप्पो, एसडीपीओ मनोज कुमार राय, इंस्पेक्टर गोमिया अंचल रमता प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी गोमिया वीरेंद्र कुमार राम, महुआटांड़ थाना प्रभारी अनि रामजी राय, बीटीपीएस थाना प्रभारी अनि लक्ष्मीकांत सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. टीम ने लुगू पहाड़ सहित अन्य स्थलों पर लगातार छापेमारी करती रही. इस दौरान उग्रवादी भागने में सफल रहे. लेकिन भारी मात्र में नक्सलियों द्वारा छिपाये गये सामानों को टीम ने बरामद किया. इस संबंध में महुआटांड थाना कांड संख्या 18/15 दिनांक एक मार्च 2015 को दर्ज करते हुए 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
50 हजार की राशि से आइजी ने टीम को किया सम्मानित
आइजी श्रीमती मिश्र ने भारी सफलता के लिए पुलिस अधिकारियों को बधाई दी. साथ ही कार्यालय में मौजूद टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बल के जवानों को संयुक्त रूप से 50 हजार की राशि इनाम के तौर पर प्रदान किया. प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी रजत मणि बाखला, सिटी डीएसपी सहदेव साव, एएसपी अभियान राजेंद्र टोप्पो, एसडीपीओ मनोज कुमार राय, गोमिया इंस्पेक्टर रमता प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी गोमिया वीरेंद्र कुमार राम, महुआटांड थाना प्रभारी रामजी राय, बीटीपीएस थाना प्रभारी अनि लक्ष्मीकांत मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें