संवाददाता, बोकारोअस्पतालों में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की वर्तमान संख्या बल के आकलन के लिए जिला स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरतों को देखते हुए प्रतिनियुक्ति रद्द नहीं करने की सिफारिश की है. मंगलवार को डीसी की अध्यक्षता, डीडीसी व सिविल सर्जन की सदस्यता वाली जिला स्तरीय स्क्र ीनिंग समिति की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया. स्क्र ीनिंग समिति ने स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख को इस संबंध में रिपोर्ट दिया है. इधर, निदेशक ने भी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दिया है. जिला ओएसडी राजेश राय ने कहा : प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरत के हिसाब से रोका जायेगा, जबकि शेष स्वास्थ्य कर्मियों को मूल पदस्थापन स्थल पर जाना होगा. सरकार निर्णय लेगी कि किन डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जारी रहेगी या रद्द होगी.उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर 2014 को सरकार व सचिव के निर्देश के आलोक में जारी आदेश में कहा गया था कि दो जनवरी 2015 की शाम से सभी प्रतिनियुक्तियां रद्द मानी जायेंगी. इस संबंध में समीक्षा के लिए राज्य व जिला स्तर पर अलग-अलग स्क्र ीनिंग कमेटियों का गठन किया गया था.
लेटेस्ट वीडियो
जिला कमेटी ने की प्रतिनियुक्ति रहने देने की सिफारिश
संवाददाता, बोकारोअस्पतालों में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की वर्तमान संख्या बल के आकलन के लिए जिला स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरतों को देखते हुए प्रतिनियुक्ति रद्द नहीं करने की सिफारिश की है. मंगलवार को डीसी की अध्यक्षता, डीडीसी व सिविल सर्जन की सदस्यता वाली जिला स्तरीय स्क्र ीनिंग […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
