36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता

02 बोक 27 – खलिहान में भींग रहा रखा धाननये साल के ठीक एक दिन बाद शुक्रवार को अहले सुबह से ही क्षेत्र के किसान चिंतित हो उठे. कारण दिन भर रूक -रूक कर बारिश होती रही. किसानों का कहना है कि बारिश से खलिहान में रखे धान नष्ट हो जायेंगे. क्या कहते हैं क्षेत्र […]

02 बोक 27 – खलिहान में भींग रहा रखा धाननये साल के ठीक एक दिन बाद शुक्रवार को अहले सुबह से ही क्षेत्र के किसान चिंतित हो उठे. कारण दिन भर रूक -रूक कर बारिश होती रही. किसानों का कहना है कि बारिश से खलिहान में रखे धान नष्ट हो जायेंगे. क्या कहते हैं क्षेत्र के किसान02 बोक 28 – विश्वनाथ महतोअगर मौसम एक सप्ताह में नहीं बदला, तो क्षेत्र के सभी किसान खलिहान में रखे धान नहीं मैस पायेंगे. धान अंकुरित हो जायेगा. विश्वनाथ महतो02 बोक 29 – झारखंड में इस साल वर्षा कम होने से धान की फसल काफी कम हुई, जो थोड़ा-बहुत हुआ भी, वह बारिश ले डूबेगा. धीरेन सिंह02 बोक 30 – झारखंड में अधिकतर लोग खेती पर निर्भर हैं. उनका मुख्य फसल धान है. बचा-खुचा धान इस बारिश की वजह से खलिहान में ही नष्ट हो जायेगा.योगेश्वर महतो02 बोक 31 -किसान धान को मैसने में लगे ही थे कि अचानक हुई बारिश से खलिहान में रखा धान भींग गया. इससे धान नष्ट हो जायेंगे. अमर चंद्र दुबे,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें