26 बोक 01- ये बेस्ट खादी का बंडी है- चुनावी मौसम में बढ़़ी खादी क ी मांगप्रतिनिधि, बोकारोबोकारो में आमतौर पर शांत सा रहने वाला खादी बाजार चुनाव के आते ही चमकने लगा है. चुनावी मौसम में हर नेता व कार्यकर्ता खादी के जरिये नेतागिरि चमका लेना चाहता है. खादी कारोबार में इजाफा हुआ है. जनसंपर्क अभियान चलाना हो या किसी रैली को संबोधित करना कोई भी नेता खादी को ही अपने पहनावे में वरीयता दे रहा है. ठंड से बचने के लिए भी जनप्रतिनिधि खादी का जैकेट ही पहन रहे हैं.मोदी बंडी सब पर भारी : बाजार में चुनाव को लेकर कई प्रोडक्ट आये हैं. पर मोदी ब्रांड की बंडी बिक्री के मामले में सब पर भारी है. चाहे किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो दुकानदार से मांग सिर्फ मोदी ब्रांड बंडी ही मांग रहा है. इसके अलावा कुरता-पायजामा, पार्टी रंग का गमछा, गांधी टोपी, ऊनी बंडी, व सॉल की मांग भी हो रही है. बहार लाया चुनाव : चुनाव खादी बाजार के लिए बहार बन कर आया है. पिछले महीने जहां मोदी बंडी की बिक्री महज 75-100 थी, वहीं इस महीने इसकी बिक्री बढ़कर 200-225 हो गयी है. जबकि कुरता-पायजामा की बिक्री 112 नग बढ़कर 200 नग व साधारण कुरता की मांग 150-175 से बढ़कर 350-400 के करीब हो गयी है.क्या है बाजार में मोदी ब्रांड बंडी- 3200-5000 रुपयेकुर्ता- पायजामा (सादा)- 500-1300 रुपये प्रति मीटरऊनी बंडी- 1200-2000 रुपयेरेशमी रंगीन कुर्ता- 700-1200 रुपये प्रति मीटरखादी कलर कुर्ता- 900-1200 रुपये प्रति मीटरगमछा- 100-235 रुपयेगांधी टोपी- 70-100 रुपये
BREAKING NEWS
पार्टी कोई भी बंडी चाहिए मोदी ब्रांड
26 बोक 01- ये बेस्ट खादी का बंडी है- चुनावी मौसम में बढ़़ी खादी क ी मांगप्रतिनिधि, बोकारोबोकारो में आमतौर पर शांत सा रहने वाला खादी बाजार चुनाव के आते ही चमकने लगा है. चुनावी मौसम में हर नेता व कार्यकर्ता खादी के जरिये नेतागिरि चमका लेना चाहता है. खादी कारोबार में इजाफा हुआ है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement