Bokaro News : बोकारो व हजारीबाग जिले के 19 प्रवासी मजदूर अफ्रीकी देश कैमरून में फंस गये हैं. इन मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो साझा कर केंद्र और राज्य सरकार से वतन वापसी की गुहार लगायी है. 11 मजदूरों का चार महीने और आठ मजदूरों का दो महीने से कंपनी ने मजदूरी का भुगतान नहीं किया है, जिससे उनके सामने खाने-पीने और अन्य जरूरतों को लेकर गंभीर संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बयां किया है. साथ ही, सरकार से वतन वापसी की गुहार लगायी है. प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर काम करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने पूरी जानकारी देते हुए केंद्र और राज्य सरकार से मजदूरों की सकुशल वतन वापसी के लिए ठोस पहल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विदेशों में फंसने वाले मजदूरों का यह कोई पहला मामला नहीं है.
इन मजदूरों ने लगायी वतन वापसी की गुहार :
बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चिलगो के प्रेम टुडू, सिबोन टुडू, करी खुर्द के सोमर बेसरा, पुराण टुडू, बड़की सिधावारा के रामजी हांसदा, विरवा हांसदा, महेंद्र हांसदा, नावाडीह प्रखंड के पोखरिया के बबलू सोरेन, हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के आघनू सोरेन (भेलवारा), अशोक सोरेन (खरकी), चेतलाल सोरेन (खरकी), महेश मरांडी (खरकी), रामजी मरांडी (खरकी), लालचंद मुर्मू (खरकी), फूलचंद मुर्मू (नरकी), बुधन मुर्मू (नरकी), जीबलाल मांझी (चानो), छोटन बास्के (टाटीझरिया) व राजेंद्र किस्कू (टाटी झरिया).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

