आइआइटी एडवांस 2013 के मार्क्स जारी
बोकारो: आइआइटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2013 की एडवांस परीक्षा के उत्तर पत्र (अंसर शीट) मार्क्स के साथ वेबसाइट जेइइ. आइआइटीडी. एसी.आइएन पर उपलब्ध करा दिये गये हैं. परीक्षा का परिणाम 23 जून को जारी किया जायेगा. आइआइटी मुंबई, भुवनेश्वर, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, मद्रास, मंडी, पटना, रुड़की, खड़गपुर, रोपर, कानपुर, वाराणसी और आइएसएम धनबाद […]
बोकारो: आइआइटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2013 की एडवांस परीक्षा के उत्तर पत्र (अंसर शीट) मार्क्स के साथ वेबसाइट जेइइ. आइआइटीडी. एसी.आइएन पर उपलब्ध करा दिये गये हैं. परीक्षा का परिणाम 23 जून को जारी किया जायेगा. आइआइटी मुंबई, भुवनेश्वर, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, मद्रास, मंडी, पटना, रुड़की, खड़गपुर, रोपर, कानपुर, वाराणसी और आइएसएम धनबाद में स्नातक स्तर के पाठ्य़क्रमों में दाखिले के लिए दो जून को परीक्षा ली गयी थी.
आइआइटी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस परीक्षा के अंसर शीट जोनल आइआइटी के वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं. इस अंसर शीट के अनुसार परीक्षार्थी अपना प्रदर्शन आंक सकते हैं और वे 14 से 17 जून तक अपना अंक पत्र भी ले सकते हैं. आइआइटी की ओर से यह प्रावधान किया गया है कि पांच सौ रुपये के भुगतान पर प्रश्नों के पुनर्समीक्षा का आवेदन दे सकते हैं.
30 जून तक सफल परीक्षार्थी दे सकते हैं अपना च्वायस परीक्षा के सफल विद्यार्थी 16 आइआइटी, आइएसएम धनबाद में 24 से 30 जून तक अपना च्वायस दे सकते हैं. बेचलर इन आर्किटेर (बी आर्क) प्रोग्राम (आइआइटी रूड़की और खड़गपुर) के लिए आर्किटेर एप्टीच्यूड टेस्ट (एएटी) की परीक्षा से गुजरना होगा. यह परीक्षा आइआइटी मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रूड़की में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक 28 जून को होगी. इसके लिए 24 और 25 जून को आनलाइन निबंधन होगा.
अनुपम खंडेलवाल को मिला 312 अंक
आइएएस अधिकारी केके खंडेलवाल के पुत्र अनुपम खंडेलवाल को इस परीक्षा में 310 अंक मिला है. एडवांस परीक्षा का कुल अंक 360 था. अनुपम की सफलता पर उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










