बोकारो: सेक्टर 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सीसीइ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुरुआत विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व विद्यालय की प्राचार्या सुधा शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
कार्यक्र म का संचालन नयी दिल्ली के राजकिशोर वर्मा व हसन अख्तर ने किया. इसमें सीसीइ को बेहतरीन ढंग से लागू करने के संबंध में बताया गया. निदेशक श्री यादव ने बताया : इस तरह के कार्यक्र म से शिक्षकों को सीबीएसइ के सीसीइ कार्यक्र म के बारे मे पूरी जानकारी मिलती है. प्राचार्या सुधा शेखर ने कार्यक्र म के उद्देश्यों के बारे मे प्रकाश डाला. बताया : सीसीइ पद्धति के कारण अब बच्चे अध्ययन के साथ खेल-कूद मे भी अच्छा कर रहे हैं. विद्यालय के सारे शिक्षकों ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया. कार्यक्र म में मुख्य रूप से विद्यालय के सलाहकार शिव कुमार सिंह, उप प्राचार्य जयंत विश्वास, संयोजक मनोज कुमार, एसपी सिंह, अमित कुमार सिन्हा, नंदलाल, आरआर प्रसाद के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया.