Bokaro News : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार को जिले के कई केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में ग्यारहवें दिन भी जारी रही. पहली पाली में मैट्रिक की सोशल साइंस विषय और दूसरी पाली में इंटर की उद्यमिता व गृह विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में 9.45 बजे से दोपहर 01 बजे व दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक चली. परीक्षा से आधे घंटे पहले तक परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश कराया गया. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था थी. परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. डीइओ जगरनाथ लोहरा ने बताया कि पहली पाली में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा कुल 23712 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 23564 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 148 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा में कुल 2824 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 2789 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 35 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. 27 फरवरी को इंटर में फिलॉस्फी व केमिस्ट्री विषय की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है