पेटरवार : बोकारो जिला प्रशासन के तत्वावधान में पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत सचिवालय में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. वृद्धापेंशन, लाल राशन कार्ड का मामला छाया रहा.
Advertisement
योजनाओं को शीघ्र करें पूरा : लंबोदर महतो
पेटरवार : बोकारो जिला प्रशासन के तत्वावधान में पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत सचिवालय में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. वृद्धापेंशन, लाल राशन कार्ड का मामला छाया रहा. विधायक डॉ महतो ने कहा कि तेनुघाट जलाशय […]
विधायक डॉ महतो ने कहा कि तेनुघाट जलाशय से पेटरवार व कसमार प्रखंड के 39 गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजलापूर्ति करने की एक महत्वपूर्ण योजना है, लेकिन विभागीय अधिकारियों व संवेदक की लापरवाही के कारण यह योजना खटाई में पड़ गयी है. उन्होंने अधिकारियों और संवेदक को हिदायत दी कि गर्मी से पूर्व अप्रैल महीने में यह योजना हर हालत में पूर्ण होना चाहिए.
कहा कि उग्रवाद प्रभावित चतरो चट्टी में झुमरा एक्शन प्लान के तहत 18 करोड़ रुपये की लागत से पेयजलापूर्ति योजना को चालू करना है, लेकिन वन विभाग की ओर से एनओसी नहीं दिए जाने के कारण योजना लंबित है. कहा कि चरगी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि यहां की तार काफी जर्जर हो चुका है. इसे जल्द से जल्द बदल दिया जाए.
ये थे मौजूद : कार्यक्रम में प्रमुख सीमा देवी, उप प्रमुख दामोदर ठाकुर, मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, पंकज कुमार सिन्हा, फुलेश्वरी देवी, पंसस उदय बेदिया, महेंद्र कश्यप, समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, सीआरपी के डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार, बीडीओ इंदर कुमार, सीओ प्रणव अंबष्ट, पंचायती राज पदाधिकारी मानु घोष, चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय चौधरी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्याम नाथ पाठक, संजय गुप्ता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव कर्मकार, पर्यवेक्षिका तैयबा खातून आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement