बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल के प्रेक्षागृह में मंगलवार को पीसी एंड पीएनडीटी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन स्टेट नोडल पदाधिकारी रफत फरजाना, स्टेट समन्वयक दिवाकर कुमार व सीएस डॉ एके पाठक ने संयुक्त रूप से किया. रफत फरजाना ने कहा कि अल्ट्रासाउंड जांच घर संचालक कागजात दुरुस्त रखें.
जांच के दौरान कागजात दुरुस्त नहीं होने पर परेशानी होगी. एक्ट का पालन करें. मशीन का उपयोग केवल और केवल बीमारियों की जांच के लिए करें. भ्रूण लिंग जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. जांच के बारे में ऑनलाइन फार्मेट में जरूर भरे. किसी भी तरह की परेशानी हो तो सीएस कार्यालय में संपर्क करें.
सीएस ने कहा कि अल्ट्रासाउंड जांच से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क जरूर करें. डीडीएम कुमारी कंचन, सहायक हरि सिंह, डॉ संजय कुमार, मुस्कान अस्पताल से पीआरओ फाल्गुनी चटर्जी, केएम मेमोरियल अस्पताल से जीएम सह पीआरओ बीएम बनर्जी सहित कई जांच घर संचालक मौजूद थे.