बोकारो : चास के गंधाजोड़ स्थित तालाब से शव बरामद करने गयी चास थाना की पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में सोमवार को पांच अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्तों में चास के गंधाजोड़ निवासी संजीव राय, जीवन राय, किशोरी राय, लकेश्वर राय उर्फ लक्की व जितेंद्र कुमार राय शामिल है.
अभियुक्तों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत अर्जी प्रस्तुत की. दंडाधिकारी ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्राथमिकी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चुनमुन सिंह के बयान पर चास थाना कांड संख्या 383/19 के तहत दर्ज की गयी थी.