बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के 10 हजार कर्मियों का पदनाम बदल गया है. नयी दिल्ली में शनिवार को हुई एनजेसीएस की सब कमेटी की बैठक में इसपर सहमति बनी.
Advertisement
डिप्लोमा होल्डर बने जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के 10 हजार कर्मियों का पदनाम बदल गया है. नयी दिल्ली में शनिवार को हुई एनजेसीएस की सब कमेटी की बैठक में इसपर सहमति बनी. अब चार मार्च 2020 को वेज रीविजन को लेकर होने वाली एनजेसीएस की बैठक में पदनाम पर यूनयिन व प्रबंधन के बीच समझौता पर हस्ताक्षर […]
अब चार मार्च 2020 को वेज रीविजन को लेकर होने वाली एनजेसीएस की बैठक में पदनाम पर यूनयिन व प्रबंधन के बीच समझौता पर हस्ताक्षर होगा. बीएसएल सहित सेल के लगभग 90 हजार कर्मियों का पदनाम होली के पहले बदल जायेगा. एनजेसीएस की सब कमेटी की बैठक में एस–1 से एस–11 तक के कर्मियों के पदनाम बदलने पर सहमति बनी. अधिकारियों का पदनाम चार महीने पहले ही बदला जा चुका है.
जूनियर पदनाम की डिमांड कर रहे डिप्लोमा इंजीनियर को जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट पदनाम मिला है. कर्मियों का सिर्फ पदनाम बदलेगा, वेतन में किसी तरह की कोई बढोत्तरी नहीं होगी. बैठक में इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस के प्रतिनिधि शामिल हुए. बोकारो से बैठक में बीएमएस के महामंत्री कृष्णा राय व किम्स के महामंत्री राजेंद्र सिंह शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement