22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : डीवीसी ने दी बिजली कटौती की चेतावनी

रांची/बोकारो : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) द्वारा बिजली मद के लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किये जाने पर डीवीसी ने 25 फरवरी से बिजली कटौती करने की चेतावनी दी है. इसका सीधा असर रांची, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग जिले के कई इलाकों और उद्योगों पर पड़ेगा़ इधर […]

रांची/बोकारो : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) द्वारा बिजली मद के लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किये जाने पर डीवीसी ने 25 फरवरी से बिजली कटौती करने की चेतावनी दी है.

इसका सीधा असर रांची, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग जिले के कई इलाकों और उद्योगों पर पड़ेगा़ इधर डीवीसी का पत्र मिलते ही जेबीवीएनएल प्रबंधन ने कटौती टालने का आग्रह किया गया है. कहा गया है कि राशि की व्यवस्था हो रही है. गौरतलब है कि डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के चीफ इंजीनियर कॉमर्शियल ने जेबीवीएनएल के (सीएंडआर) चीफ इंजीनियर को पत्र लिख कर 15 दिनों के अंदर बकाया का भुगतान करने को कहा है़ 10 फरवरी को जारी इस पत्र में कहा है कि बकाया का भुगतान नहीं करने पर झारखंड को सप्लाई की जाने वाली बिजली (600 मेगावाट) में 50-60 फीसदी कटौती की जायेगी. इसके बाद भी बकाया का भुगतान नहीं किया गया तो 10 फीसदी और कटौती की जायेगी़ डीवीसी का जेबीवीएनएल पर नवंबर 2019 तक बकाया 4955 करोड़ रुपये हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें