सेक्टर नौ में छात्र बन कर किराये पर लिया था आवास
Advertisement
बोकारो में तीन साइबर ठग गिरफ्तार
सेक्टर नौ में छात्र बन कर किराये पर लिया था आवास बोकारो : हरला थाना पुलिस ने सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 16, आवास संख्या 1258 में छापामारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग यहां छात्र बन कर किराये पर रह कर ठगी का रैकेट चला रहे थे. गिरफ्तार युवकों में […]
बोकारो : हरला थाना पुलिस ने सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 16, आवास संख्या 1258 में छापामारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग यहां छात्र बन कर किराये पर रह कर ठगी का रैकेट चला रहे थे. गिरफ्तार युवकों में धनबाद जिला के थाना टुंडी, चरक करमाटांड़ निवासी नीरज कुमार शर्मा (24 वर्ष), गिरिडीह जिला के थाना पोखरा, ग्राम बोरापहाड़ी निवासी खूबलाल मंडल (20 वर्ष) और गिरिडीह जिला के थाना ताराटांड़, ग्राम जामडीहा निवासी पिंटू कुमार राणा (20 वर्ष) शामिल हैं.
इनके पास से साइबर ठगी में इस्तेमाल किया जाने वाला नौ स्मार्ट फोन, तीन बेसिक फोन, अलग-अलग मोबाइल कंपनी के 12 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों का तीन एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, विभिन्न मोबाइल कंपनी का सिम कार्ड का 16 रैपर, पल्सर बाइक (जेएच 10 एजेड-2429), एक यूपीएस और अन्य दस्तावेज बरामद किया है. युवकों के पास से तीन कॉपी व एक डायरी मिली है. इसमें पेटीएम एप का इस्तेमाल करने वाले एक सौ से अधिक लोगों का मोबाइल नंबर और नाम लिखा हुआ है.
ऐसे पकड़ में आये अपराधी
बोकारो एसपी पी मुरूगन ने मंगलवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवक बोकारो में पढ़ाई करने के नाम पर उक्त आवास को साढ़े तीन हजार रुपये प्रतिमाह किराया पर लिये हुए थे. तीनों युवक दिन भर आवास में मोबाइल में ही व्यस्त रहते थे. स्थानीय लोगों को युवकों की हरकत पर शक हुअा और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर तीनों युवकों को गिरफ्तार किया.
लिंक भेज कर करते थे मोबाइल हैक
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि ये लोग दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों के लोगों का पेटीएम एप का मोबाइल नंबर पता लगा कर उन्हें पेटीएम में एक हजार रुपये कैश बैक देने का झांसा देकर ठगी करते थे. संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर इंक्वायर स्क्रीन शेयर सॉफ्टवेयर का एक लिंक भेजते थे. इसको क्लिक करते ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाता था. पेटीएम यूजर सॉफ्टवेयर को ओपन करता था तो कनेक्ट का ऑप्शन आता है.
कनेक्ट पर क्लिक करते ही उस पेटीएम यूजर का सारा डाटा साइबर अपराधियों के मोबाइल में दिखने लगता है, यानी उसका मोबाइल हैक हो जाता है. इसके बाद उसके पेटीएम वॉलेट में जमा सारा राशि ये लोग अपने पेटीएम वॉलेट में तुरंत ट्रांसफर कर लेते थे. गिरफ्तार युवकों के पास से जब्त लैपटॉप में कई पेटीएम यूजर का स्क्रीन शॉट सेव किया हुआ पाया गया. मोबाइलों से कई अलग-अलग बैंक खाता में गूगल पे एवं अन्य माध्यम से पैसे का ट्रांजेक्शन किये जाने की पुष्टि हुई है.
छापामारी टीम में ये थे शामिल
एसपी ने बताया कि हरला थाना में इस संबंध में तीनों युवकों के खिलाफ साइबर ठगी व जालसाजी का मामला दर्ज किया है. छापामारी में सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन, हरला थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जय गोविंद प्रसाद गुप्ता, हरला थाना के प्रशिक्षु दारोगा निखिल आनंद, आनंद करमाली, जमादार संजय कुमार राय, आरक्षी वीरेंद्र यादव, राकेश कुमार ठाकुर व कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement