27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेनरोड चास हरि मंदिर में रामराजा पूजा और मेला शुरू

चास : चास के मेनरोड स्थित हरि मंदिर परिसर में रविवार से नौ दिवसीय रामराजा मेला पारंपरिक पूजा-पाठ के साथ शुरू हुआ. श्रीश्री रामराजा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित पूजा कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री समरेश सिंह, कांग्रेस नेत्री डॉ परिंदा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजू महतो व अन्य ने किया. पूजा कार्यक्रम में स्थानीय […]

चास : चास के मेनरोड स्थित हरि मंदिर परिसर में रविवार से नौ दिवसीय रामराजा मेला पारंपरिक पूजा-पाठ के साथ शुरू हुआ. श्रीश्री रामराजा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित पूजा कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री समरेश सिंह, कांग्रेस नेत्री डॉ परिंदा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजू महतो व अन्य ने किया. पूजा कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल मुरारका, डॉ रतन केजरीवाल भी मौजूद थे. गौरतलब हो कि यहां पिछले 77 वर्षों से रामराजा पूजा व मेला का आयोजन किया जा रहा है.

इसमें आसपास के कई गांवों के लोग पहुंचते हैं. मंदिर परिसर में श्री राम के अलावा माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, जामवंत, सुग्रीव, ऋषि वाल्मीकि समेत कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गयी हैं. 17 फरवरी को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. इससे पूर्व प्रतिमाओं काे गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया जायेगा.
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने श्रीराम की पूजा-अर्चना करने के बाद कहा कि रावण का वध कर राम अयोध्या लौटे और राजा बने. श्रीराम के आगमन से अयोध्या में उल्लास का माहौल हुआ. यही आलम अब चास में देखने को मिल रहा है. श्रीराम की पूजा आरंभ होते ही चास व आसपास के क्षेत्रों में खुशियों का माहौल है. इस मेला में दूसरे समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
मेला में कृषि कार्य से जुड़े सामान के अलावा हस्त निर्मित सूप, डाला, कुल्हाड़ी, कड़ाही, तीर-धनुष की बिक्री भी की जा रही है. साथ ही मीना बाजार महिलाओं को आकर्षित कर रहा है. महिलाएं इस मेले में विशेषकर शाखा खरीदने पहुंचती हैं.
पूजा और मेला के आयोजन में विपद मोदक, मदन मोदक, आशीष कुमार दे, देबु पाल, मनोज राय, अमर स्वर्णकार, राजेश घोषाल, संजय प्रमाणिक, विकास मोदक, ओमप्रकाश बाउरी, भक्ति सिंह, प्रभाष दे, राजू घोषाल, लक्ष्मीकांत पाल, जितेन दत्ता, गणेश दालाल, बादल दालाल, उज्जवल दे, कैलाश पाल आदि जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें