बोकारो : फरवरी के अंत तक बोकारो जिला भाजपा को नया जिलाध्यक्ष मिल जायेगा. सांगठनिक चुनाव को लेकर शुक्रवार को बोकारो परिसदन में बैठक हुई. प्रदेश की ओर से नियुक्त सह प्रभारी व रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय की अध्यक्षता में बैठक हुई.
सह प्रभारी ने कहा : संगठन का चुनाव इस माह के अंत तक हो जायेगा. 12 फरवरी तक सभी सक्रिय सदस्यों का सत्यापन होगा. बूथ अध्यक्ष तक समीक्षा होगी. जहां बूथ अध्यक्ष कमजोर है, वहां दूसरे को मौका मिलेगा.
श्री विजयवर्गीय ने कहा : प्रत्येक मंडल में पांच सदस्यीय समिति बूथ समीक्षा करेगी. हर मंडल में 100 सक्रिय सदस्य होने पर ही उस मंडल की नयी कमेटी गठित होगी. सभी जिला में प्रवास कर रहे जिला पदाधिकारी, प्रदेश कमेटी के सदस्य आपसी तालमेल के साथ नयी कमेटी गठन में सहयोग करेंगे. श्री विजयवर्गीय ने कहा : संगठन का चुनाव बूथ स्तर से शुरू होकर जिला स्तर तक होगा. सभी मंडल से तीन-तीन नाम प्रदेश जायेगा. प्रदेश से ही मंडल अध्यक्ष की घोषणा होगी.
संचालन जिला बूथ मंडल सलाहाकर पदाधिकारी कमलेश राय व धन्यवाद ज्ञापन दिलीप श्रीवास्तव ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष बिनोद महतो, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी, गोमिया के पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो, रामजी प्रसाद, अंबिका ख्वास, जगरनाथ राम, लक्ष्मन नायक, जयदेव राय, अनुकूल ओझा, वीरभद्र सिंह, धनंजय फौलाद, अनिल स्वर्णकार, सुधा सिंह, सुनीता दास, संजय त्यागी, मुकुल ओझा, त्रिलोकी सिंह, सुबोध सिंह, निरंजन मिश्रा, रितुरानी सिंह व अन्य मौजूद थे.