बोकारोउपायुक्त मुकेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पेयजल आपूर्ति को लेकर पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, चास व तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने अभी से ही पेयजल समस्याओं के समाधान के दिशा में कार्ययोजना तैयार करने व कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को पेयजल आपूर्ति में बिजली की समस्या नहीं आये इसे सुनिश्चित करने को कहा. कहा : गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को किसी भी परिस्थिति में पानी की किल्लत नहीं होगी. राज्य सरकार पेयजल आपूर्ति को लेकर गंभीर है.
उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए समेत वरीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों से वार्ता कर पेयजल की समस्या से अवगत होंगे. उसके बाद वहां जलापूर्ति की व्यवस्था की जायेगी. डीसी ने कहा : जिला प्रशासन ने लक्ष्य निर्धारित किया है, कि मार्च तक सभी को पेयजल की सुविधा मिले. सभी बंद पड़े चापाकल की मरम्मत की जायेगी. जरूरत के अनुसार नये चापाकल भी दिये जायेंगे.
डीसी ने कहा : जहां पर पेयजल समस्या है, तो वहां के ग्रामीण ग्राम जल स्वच्छता समिति के समक्ष तुरंत आवेदन दें. त्वरित कार्रवाई करते हुए पेयजल समस्या को दूर की जायेगी. बैठक के दौरान चास एसडीएम शशिप्रकाश सिंह, निदेशक, डीआरडीए सादत अनवर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी चास संजय प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी तेनुघाट रामप्रवेश राम, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे.