पल्सर सवार दो युवकों ने सिंडिकेट बैंक के समीप घटना को अंजाम देने का किया था प्रयास
Advertisement
पांच लाख की छिनतई के प्रयास का मामला दर्ज, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
पल्सर सवार दो युवकों ने सिंडिकेट बैंक के समीप घटना को अंजाम देने का किया था प्रयास देवघर : बैंक से रुपये निकासी कर लौट रहे पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कर्मियों से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये से भरे थैला की छिनतई के प्रयास के मामले में नगर पुलिस ने पल्सर सवार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ […]
देवघर : बैंक से रुपये निकासी कर लौट रहे पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कर्मियों से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये से भरे थैला की छिनतई के प्रयास के मामले में नगर पुलिस ने पल्सर सवार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भादवि की धारा 356, 379, 514 व 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने मामले में बैंक से लेकर घटनास्थल के समीप के कई प्रतिष्ठानों से सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट कर छानबीन कर रही है.
मगर अब तक कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई है. इस बीच पुलिस को वर्ष 2018 में सारवां थाना क्षेत्र के एक बैंक शाखा में घटित घटना में सीसीटीवी फुटेज बरामद हुई है. जिसमें इस घटना का कनेक्शन जुड़ता दिख रहा है. पुलिस उस कनेक्शन को खंगालने का प्रयास कर रही है.
बता दें कि मंगलवार को दिन के तकरीबन 11:30 बजे पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कर्मी सौरभ कुमार झा अपने सहकर्मी सूरज ठाकुर के साथ स्टेशन रोड स्थित यूनियन बैंक की शाखा से रुपया निकासी करने पहुंचे थे. रूपये की निकासी कर जैसे ही वो बैंक से निकलकर राय कंपनी मोड़ से बैजु मंदिर गली के बीच पहुंचे ही थे कि बैंक से ही पीछा कर रहे दो पल्सर सवार अपराधियों ने रूपयों से भरे बैग को छीनने का प्रयास किया.
हालांकि कर्मी के साहस के कारण अपराधी पैसे छीनने में नाकामयाब रहे. इस बीच अपराधियों की शक्ल पुलिस के पास रिकार्ड हो गयी है. पुलिस लगातार उनके रहने के संभावित ठिकानों पर छानबीन कर रही है ताकि छिनतई करने वाले गैंग को गिरफ्त में लिया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement