7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई ने बिगाड़ा घरों की रसोई का बजट

बोकारो : सखी सैयां तो खूबै कमात हैं, महंगाई डायन खाये जात है… यह चर्चित फिल्मी गीत रील की जगह इन दिनों रियल लाइफ की कहानी बन गयी है. आम आदमी से उसकी कमाई के बारे में पूछने पर वह अक्सर यही कहता है कि दाल-रोटी चल जाती है. लेकिन अब शायद लोगों को यह […]

बोकारो : सखी सैयां तो खूबै कमात हैं, महंगाई डायन खाये जात है… यह चर्चित फिल्मी गीत रील की जगह इन दिनों रियल लाइफ की कहानी बन गयी है. आम आदमी से उसकी कमाई के बारे में पूछने पर वह अक्सर यही कहता है कि दाल-रोटी चल जाती है. लेकिन अब शायद लोगों को यह जुमला बदलना पड़ेगा.

पिछले दो माह से आटा, सरसो तेल, दाल, चावल, चीनी, दूध जैसी अधिकतर जरूरी उत्पादों के बढ़ते भाव ने घर की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. बढ़ी महंगाई से हर तबका परेशान है. महंगाई की वजह से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. महंगाई का सबसे ज्यादा असर गरीब व मध्य वर्गीय परिवार पर पड़ा है.

दाल, चावल और आटा से भरे रहने वाले किचन के डिब्बे महीना समाप्त होने के पहले खाली हो जाते हैं. औसतन पांच सदस्यों वाले परिवार का राशन का मासिक खर्चा पांच से छह हजार रुपये आता था, लेकिन अब बढ़ती महंगाई के कारण यह खर्च सात से लेकर आठ हजार तक पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें