बोकारो : एलोरा स्थित अपने आवास से लापता एक 17 वर्षीय युवती ढाई माह बाद एक युवक के साथ बुधवार को बीएस सिटी थाना पहुंची. पुलिस ने इस मामले में सिवनडीह के ग्राम डुमरो निवासी प्रेमी अब्दुल रहमान (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नाबालिग युवती को फिलहाल महिला थाना पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है. गुरुवार को उसकी मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान कराने के बाद मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
प्राथमिकी युवती के पिता ने बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी थी. डुमरो निवासी अब्दुल रहमान को अभियुक्त बनाते हुए अपहरण का आरोप लगाया गया था. 28 नवंबर की संध्या युवती अपने घर से निकली और देर रात तक घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने खोजबीन की, तो जानकारी मिली की अब्दुल रहमान बहला-फुसला कर गलत नियत से उसे को अपने साथ ले गया है. पुलिस के अनुसार, एक वर्ष पूर्व भी अब्दुल रहमान उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ दिनों बाद उसे अब्दुल के कब्जा से बरामद किया था. उक्त मामले में भी अब्दुल जेल गया था.