21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल-खारिज के 12,679 दावों के पुनरीक्षण का निर्देश

तीन साल से एक ही हल्का में जमे कर्मचारी होंगे स्थानांतरित बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार को अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता वह सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक गोपनीय कार्यालय में की. उन्होंने दाखिल खारिज के प्राप्त, निष्पादित व लंबित आवेदनों को सुलझाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. बैठक में दाखिल […]

तीन साल से एक ही हल्का में जमे कर्मचारी होंगे स्थानांतरित

बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार को अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता वह सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक गोपनीय कार्यालय में की. उन्होंने दाखिल खारिज के प्राप्त, निष्पादित व लंबित आवेदनों को सुलझाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. बैठक में दाखिल खारिज के मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया.

जमीन के दाखिल-खारिज से संबंधित कुल 24,323 मामले प्रशासन के सामने आये थे. इनमें से 12,679 दावों (आवेदन) को निरस्त कर दिया गया था. इसके बाबत सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर इन सभी खारिज दावों (आवेदनों) की समीक्षा अपने स्तर से करें. सबसे ज्यादा लंबित मामले चास, कसमार, चंदनकियारी व जरीडीह प्रखंड में हैं.

अंचलवार राजस्व शिविर का आयोजन करने का निर्देश : डीसी ने सभी अंचलों में विशेष राजस्व शिविरों (म्यूटेशन कैंप) का आयोजन करने का निर्देश दिया. कहा : सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी 17 जनवरी से 24 जनवरी तक दाखिल-खारिज, लगान रसीद, भू-मापी इत्यादि राजस्व से संबंधित कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए कैंप लगायेंगे. इसका वृहत प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि लोगों को इस कैंप का लाभ मिले.

राजस्व मामलों के निष्पादन के लिए डीसी लगायेंगे जनता दरबार : जिले के विभिन्न अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. इसमें विशेष तौर पर राजस्व से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. इस जनता दरबार के आयोजन की तिथियों में स्थल के बारे में समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से प्रचार- प्रसार किया जायेगा.

डीसी ने ऐसे सभी राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक आदि जो तीन या ज्यादा वर्ष से एक ही हलका में पदस्थापित हैं, उनको तत्काल स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें