बोकारो : साइबर अपराधियों ने चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल्य को झांसा देकर उनके बैंक खाता से 10.67 लाख रुपया गायब कर दिया है. इसकी जानकारी बीडीओ को तीन दिन बाद मिली. इसके बाद बुधवार को स्थानीय सेक्टर चार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मोबाइल फोन संख्या 7384555917 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है.
Advertisement
चास बीडीओ के खाते से उड़ाये 10.67 लाख
बोकारो : साइबर अपराधियों ने चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल्य को झांसा देकर उनके बैंक खाता से 10.67 लाख रुपया गायब कर दिया है. इसकी जानकारी बीडीओ को तीन दिन बाद मिली. इसके बाद बुधवार को स्थानीय सेक्टर चार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मोबाइल फोन संख्या 7384555917 के धारक को अभियुक्त […]
बैंक अधिकारी बता की ठगी : बीडीओ संजय के अनुसार, गत चार दिसंबर को उनके मोबाइल पर कॉल आया. कॉलर ने अपना नाम अमित बताते हुए कहा : वह भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी है. बैंक खाता के संचालन के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने की सलाह दी. उक्त व्यक्ति ने यह भी बताया की खाता के सुचारु संचालन के लिए भारतीय स्टेट बैंक का योनो ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. योनो ऐप डाउनलोड नहीं करने से खाता बंद हो जायेगा.
बीडीओ ने फोन करने वाले जालसाज से योनो ऐप डाउनलोड करने व उसे संचालित करने के बारे में जानकारी ली. इसी दौरान जालसाज ने बीडीओ से उनके बैंक खाता के एटीएम कार्ड का नंबर और गुप्त पासवर्ड की भी जानकारी ले ली. एटीएम कार्ड का नंबर और पासवर्ड की जानकारी लेने के बाद जालसाज ने फोन काट दिया. तीन दिनों बाद बीडीओ बैंक में अपना खाता अप-टू-डेट कराने गये, तब उन्हें रकम निकाले जाने की जानकारी मिली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement