19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंड-बाजे के साथ निकाला गया जुलूस

महुआटांड़ : झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में रविवार को ललपनिया में तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन ने बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला. यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. जुलूस में शामिल लोग नाचते-गाते चल रहे थे. पूरे ललपनिया शहर का भ्रमण […]

महुआटांड़ : झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में रविवार को ललपनिया में तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन ने बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला. यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी.

जुलूस में शामिल लोग नाचते-गाते चल रहे थे. पूरे ललपनिया शहर का भ्रमण किया. इस दौरान हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन जिंदाबाद, संरक्षक डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद और बबीता देवी जिंदाबाद के नारे लगाये गये.
समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. जुलूस बैंक मोड़, कुशमांडो, ललपनिया बस्ती, सड़क टोला, आंबेेडकर चौक, टीटीपीएस के आवासीय परिसर, गांधी चौक होते हुए कदम पेड़ चौक तक गया. यूनियन महामंत्री मुखिया बबूली सोरेन व अन्य ने लोगों ने बैंक मोड़ में बाबा तिलका मांझी चौक पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण किया.
महामंत्री बबूली सोरेन, सचिव बुधन सोरेन व प्रवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि झामुमो की सरकार में टीटीपीएस के कर्मियों की लंबित मांगें पूरी होगी. विस्थापितों की समस्याओं का निदान होगा. टीटीपीएस का लंबित विस्तारीकरण भी पूरा होगा.
जुलूस में झामुमो महिला कमेटी की प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया हेमलता किस्कू, सचिव आशा मुर्मू, तालो मरांडी, तुलसी दास महतो, विपुल मरांडी, अंजन हेंब्रम, जगेश्वर ठाकुर, मजलुम अंसारी, मिथिलेश किस्कू, सतीश चंद्र मुर्मू, दशरथ मार्डी, मो पप्पू, जियाउल अंसारी, मुन्ना, सेवाराम, कालिदास, मनोज कुमार महतो, संझला मुर्मू, मेघराज मुर्मू, रोहित साव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. ज्ञात हो कि तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के एक गुट के अध्यक्ष शिबू सोरेन तथा कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन हैं.
तेनुघाट में झामुमो ने बांटा 50 किलो लड्डू
तेनुघाट. झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने तथा मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के शपथ लेने की खुशी में रविवार को तेनुघाट में झामुमो कार्यकर्ताओं ने 50 किलो मिठाई बांटी. पटाखे भी फोड़े.
मौके पर निशू सिन्हा, राजेंद्र नायक, इम्तियाज अंसारी, संजय शर्मा, राहुल कुमार, मुरलीधर राम, पंकज नायक आदि शामिल थे. इधर, खरवार भोक्ता समाज बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल भोक्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता के शपथ लेने पर बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें