बीएसएल प्रशासनिक भवन के निकट हुई थी घटना, मामला दर्ज
Advertisement
छिनतई के दौरान महिला टेंपो से गिरकर जख्मी
बीएसएल प्रशासनिक भवन के निकट हुई थी घटना, मामला दर्ज बोकारो : बीएसएल प्रशासनिक भवन स्थित मुख्य सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो सवार एक महिला का पर्स छीन लिया. घटना के दौरान महिला टेंपो से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. बीजीएच में इलाज कराने के बाद सेक्टर दो सी, आवास […]
बोकारो : बीएसएल प्रशासनिक भवन स्थित मुख्य सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो सवार एक महिला का पर्स छीन लिया. घटना के दौरान महिला टेंपो से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. बीजीएच में इलाज कराने के बाद सेक्टर दो सी, आवास संख्या 01-337 निवासी महिला सुनैना कुमारी ने बुधवार को बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले अज्ञात बाइक सवार दो युवकों को अभियुक्त बनाया गया है. छिनतई हुए पर्स में मोबाइल फोन, पांच हजार रुपया नकद, चश्मा व मेडिकल कार्ड था.
बीजीएच में इलाज कराने के बाद दर्ज कराया मामला : सुनैना के अनुसार, यह घटना गत छह दिसंबर की शाम की है. सुनैना अपनी मां को लेकर इलाज कराने बोकारो जेनरल अस्पताल गयी थी. यहां डॉक्टर से इलाज कराने के बाद अपनी मां के साथ टेंपो से घर लौट रही थी. टेंपो जब बीएसएल प्रशासनिक भवन के निकट पहुंची. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पीछे से आये. टेंपो को ओवरटेक कर सुनैना के कंधा में लटका पर्स छीनने लगे. इस दौरान सुनैना टेंपो से नीचे गिर गयी.
बाइक सवार बदमाश उनका पर्स छीनकर भाग गये. टेंपो चालक ने कुछ दूरी पर टेंपो रोका सुनैना की मां को टेंपो से नीचे उतार कर वह भी चला गया. इस घटना में सुनैना को गंभीर चोट लगी थी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बीजीएच में भरती कराया गया. 12 दिनों तक चले इलाज के बाद जब सुनैना की हालत में सुधार हुआ तो स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement