बीजीएच के ज्वाइंट डायरेक्टर के साथ बीएसआरए की बैठक
अब दो दिन के अंदर होगा एमआरआइ व सीटी स्कैन
बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल में बीएसएल में सेवारत कर्मियों की तरह रिटायर कर्मियों को भी दवा व इलाज की सुविधा मिलेगी. दो दिन के अंदर अब एमआरआइ व सीटी स्कैन होगा. यह जानकारी बुधवार को बोकारो स्टील रिटायर्ड एसोसिएशन (बीएसआरए) के महासचिव रामआगर सिंह ने दी. बताया : बीजीएच के ज्वाइंट डायरेक्टर-प्रशासन डॉ विभोर शर्मा के साथ बीएसआरए की बैठक मंगलवार की शाम हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.
श्री सिंह ने बताया : सेवारत कर्मचारियों की तरह सभी दवा व इलाज के लिए एक नोट शीट आगे भेजा जायेगा. इसमें एनए दवा सात तक लोकल खरीद कर रिटायर्ड लोगों को देने व बीजीएच में हो रहे इलाज का खर्च मेडिक्लेम से न काटने की मांग शामिल होगी. बताया : अभी बीजीएच में 95 प्रतिशत दवा उपलब्ध है. चिकित्सक से दिखाने के समय रिटायर कर्मियों को डॉक्टर को बोलना पड़ेगा कि बीजीएच की दवा लिखिए. मतलब, जो दवा उपलब्ध है, वही लिखें.