कसमार : कसमार थाना अंतर्गत हिसिम पंचायत के कटहल टोला निवासी गणेश मांझी (57 वर्ष) की खेत में गिरकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गणेश खैराचातर मे लगने वाले बुधवार को साप्ताहिक बाजार टमाटर बेचने गया था.
बाजार से शाम को घर लौटते समय उपरबेडवा खेत में गिरने से मौत हो गई. सूचना पर जिप सदस्य जगदीश महतो, मुखिया बबिता देवी, एएसआइ जलेश्वर उराव, उमेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.