बालीडीह : बालीडीह-एनएच 23 फोरलेन पर बालीडीह पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार की सुबह करीब चार बजे बालू लदा हाइवा (जेएच 09पी 6768) पलट गया. इस वजह से बालू फोरलेन पर बिखर गया. हालांकि इस घटना में चालक बाल बाल बच गया.
बताया जाता है कि हाइवा सिवनडीह जा रहा था. घटना के बाद हाइवा को उठा लिया गया. सड़क पर बालू बिछा होने के कारण दो बाइक सवार के भी फिसलकर गिरने की सूचना है. इसके बाद विनोद तिवारी, रूपेश तिवारी आदि ने सड़क से बालू हटवाया.