चंदनकियारी/गोमिया : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में विभिन्न जगहों पर लगे चेक नाका पर वाहन जांच अभियान चलाकर बुधवार को पुलिस ने कुल साढ़े चार लाख रुपये बरामद किये गये. चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय सीमा पर बिरखाम के समीप बने चेकनाका पर बुधवार को एक बोलेरो से तीन लाख रुपये नकद बरामद किये गये. वहीं गोमिया में बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये बरामद किये गये. पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर निवासी मंजूर अंसारी चंदनकियारी के रास्ते चास जा रहे थे.
वह बोरवेल वाहन के मालिक हैं और वाहन के समान का पैसा भुगतान करने जा रहे थे. इसी क्रम में प्रखंड कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित चेकनाका में जांच के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह चंदनकियारी अंचल निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा व पुलिस ने जांच के दौरान बोलेरो से रुपये बरामद किये.
इधर आइइएल थाना के समीप बनाये गये चेकनाका में बुधवार की दोपहर को एसएसटी टीम ने जरकुंडा निवासी जयप्रकाश कुमार की मोटरसाइकिल की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किये. सूचना पाकर गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल, आइइएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो पहुंचे. जब्त रुपये आइइएल थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया.
सीओ ने कहा कि इसकी सूचना जिला के वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. जांच की जा रही है. जयप्रकाश ने बताया कि वह जरकुंडा ग्राम में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. केंद्र के ग्राहकों को रुपये देने के लिए बैंक से ले जा रहे थे. मौके पर शंकर यादव, सीआइ सुरेश कुमार वर्णवाल, सअनि जुम्बल सिंह बाइपोई, दीपक मुंडा आदि उपस्थित थे.