निर्वाचन आयोग के निदेशक ने दिया निर्देश
बोकारो : बूथ ऐप्प की उपयोगिता की प्रगति की जानकारी लेने के लिए निर्वाचन आयोग दिल्ली से निदेशक कौशल पाठक शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व बोकारो डीसी मुकेश कुमार के साथ वीडियो संवाद किया. कहा : बूथ एेप्प के माध्यम से मतदान केंद्र पर होने वाली सारी औपचारिकताओं को डिजिटलाइज कर दिया है. बूथ एप्प पर हर जानकारी फीड होते रहने की वजह से प्रत्येक मतदान केंद्र की पोलिंग परसेंटेज सहित अन्य सभी प्रकार का आवश्यक डेटा बिल्कुल लाइव उपलब्ध होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मतदान की हर एक गतिविधि पर लाइव नजर रख सकेंगे.
डीसी ने बताया कि बोकारो विधानसभा में इस एप्प का प्रयोग किया जा रहा है. इसके लिए मैंपिंग आदि की कार्रवाई लगभग पूरी कर ली गयी है. वीडियो संवाद में डीसी के अलावा वरीय निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन शाखा सह डायरेक्टर डीपीएलआर पीएन मिश्रा, चास एसडीओ विजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतीलाल हेंब्रम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, यूआइडी सेल के पदाधिकारी शैलेंद्र मिश्र, डीपीएमयू के पदाधिकारी संजय कुमार व शुभम कुमार, एडीएफ आदित्य मोहन व आदित्य अरुण सहित अन्य उपस्थित थे .
सेक्टर मजिस्ट्रेट को इवीएम की गड़बड़ी की मिलेगी जानकारी : सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपने मोबाइल में डाउनलोड किये हुए बूथ एेप्प के माध्यम से अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी पीठासीन पदाधिकारियों से जुड़े रहेंगे. जैसे ही पीठासीन पदाधिकारी अपने बूथ ऐप्प से इवीएम सेट को बदलने की जानकारी फीड करेंगे.
कुछ सेकंड के अंदर ही स्वत: ही इसकी जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिल जायेगी. इस प्रकार इवीएम सेट को बदलने में लगने वाला समय बहुत कम हो जायेगा. बूथ एेप्प मतदान केंद्र में कार्यरत बीएलओ, पोलिंग अफिसर सहित पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जायेगा. इस ऐप में एक स्कैनर है जो मतदाताओं को निर्गत हुए डिजिटल वोटर स्लिप में प्रिंटेड क्यूआर कोड को स्कैन करेगा.