17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : इलेक्ट्रोस्टील की फर्जी वेबसाइट बना लोगों से की जा रही है ठगी

अब तक दो लोगों से ठगी की बात आयी है सामने बोकारो : इलेक्ट्रो स्टील कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी की जा रही है. कंपनी की असली वेबसाइट www.electrosteelsteels.com और फर्जी वेबसाइट www.electrosteel.com में काफी अंतर है. फर्जी वेबसाइट का यूआरएल खोलने पर इसके हेडर में इलेक्ट्रो […]

अब तक दो लोगों से ठगी की बात आयी है सामने

बोकारो : इलेक्ट्रो स्टील कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी की जा रही है. कंपनी की असली वेबसाइट www.electrosteelsteels.com और फर्जी वेबसाइट www.electrosteel.com में काफी अंतर है. फर्जी वेबसाइट का यूआरएल खोलने पर इसके हेडर में इलेक्ट्रो स्टील लिखा हुआ है.

वेबसाइट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह देखने में असली की तरह प्रतीत हो रहा है. गुगल पर भी इलेक्ट्रो स्टील सर्च करने पर ठगी करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर 8340599720 सामने आ रहा है. अब तक दो लोगों से करीब 12 हजार रुपये ठगी की बात सामने आयी है और कितनों से ठगी हुई है, यह जांच का विषय है.

डेढ़ माह बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई : घटना की सूचना इलेक्ट्रो स्टील कंपनी के सहायक प्रबंधक अमरपाल सिंह ने पांच अक्तूबर को सियालजोरी थाना को दी है. सहायक प्रबंधक ने पुलिस से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने व फर्जी वेबसाइट बंद करवाने का आग्रह किया था. पुलिस को सूचना दिये लगभग डेढ़ माह से भी अधिक समय बीत गये.

अभी तक उक्त फर्जी वेबसाइट मौजूद है. पुलिस के अनुसार, इस मामले का जांच सनहा दर्ज कर की गयी है. एक-दो दिनों में मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. पुलिस जांच की बाद भी अभी तक उक्त नंबर पर कॉल करने से बात हो रही है. युवक फिलहाल वैकेंसी नहीं होने की बात कह संबंधित व्यक्ति को अपना बायोडाटा फर्जी वेबसाइट पर डालने का निर्देश दे रहा है. इलेक्ट्रोस्टील के सहायक प्रबंधक के अनुसार, अभी तक उक्त जालसाज व्यक्ति ने दो बेरोजगारों से लगभग 12 हजार रुपये की ठगी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें