पेटरवार : गोमिया विधान सभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड में आठ और बेरमो विधान सभा क्षेत्र संख्या 35 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड में पांच कलस्टर का निर्माण प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ इंदर कुमार ने किया है. इसमें मतदान कराने आये मतदान कर्मी रह कर ससमय मतदान केंद्रों में पहुंच सकेंगे.
बनाये गये 13 क्लस्टर : इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी मानु घोष ने बताया कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के आठ मतदान केंद्रों में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार, डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट, राजकीय मध्य विद्यालय मिर्जापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओसाम, नव प्राथमिक विद्यालय सरला खुर्द, पंचायत सचिवालय चरगी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी व कृषि विज्ञान केंद्र में सखी बूथ का कलस्टर बनाया गया.
बेरमो विधान सभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखण्ड के पांच कलस्टर का निर्माण कराया गया है. इसमे राजकीय मध्य विद्यालय खेतको, राजकीय मध्य विद्यालय चांदो, बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय पिछरी, राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली और राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकरी में कलस्टर का निर्माण कराया गया है.
चुनाव के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त
बोकारो. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त कर दिया है. आयोग ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अनुप सिंह को बेरमो, श्रीनाथ सदनाला को गोमिया, चरणदास को बोकारो व पियूष कटियार को चंदनकियारी विधानसभा के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है.
मतदाता जागरूकता के लिए बना सेल्फी प्वाइंट
पेटरवार. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेटरवार प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी इंदर कुमार ने प्रखंड कार्यालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट बनाया. कार्यालय परिसर में मतदाताओ को जागरूक और मतदान की महत्ता को इस सेल्फी प्वाइंट में दर्शाया गया है.
सेल्फी प्वाइंट में यह भी दर्शाया गया कि पैसा लेकर या किसी अन्य प्रलोभन पर मतदान नहीं करे और एक स्वच्छ मतदान करने का संकल्प लें. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी इंदर कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मानु घोष, कीर्तन रजवार, विजय कुमार सहित प्रखण्ड व अंचल कर्मी मौजूद थे.
