बोकारो : बालीडीह स्थित डालमिया सीमेंट फैक्टरी में ट्रांसपोर्टर के अधीन चलने वाले दो ट्रकों का रजिस्ट्रेशन नंबर (बीआर 01 जी 8817) एक मिला है. औद्योगिक बालीडीह ओपी के जमादार चुंदा उरांव के आवेदन पर मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है.
इसमें बिहार के जिला रोहतास, थाना संझौली, ग्राम तिलई निवासी हरेंद्र सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले की सूचना डालमिया सीमेंट के सुरक्षा गार्ड ने स्थानीय थाना में 23 अक्तूबर को दी थी.
इसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर जांच शुरू की. जांच में पता चला की हरेंद्र सिंह ने अपना ट्रक (बीआर 01 जी 8817) रोहतास के राजू कुमार बेचा था. इसके बाद बेचे गये ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर अपने दूसरे ट्रक में लगा कर चलाने लगा. उसने ट्रक का चेचीस नंबर भी बदल दिया था.