पीआरपी भुगतान को लेकर सेल प्रबंधन ने निकाला सर्कुलर
बीएसएल के 2028 अधिकारियों को मिलेगा 15 करोड़ रुपया
बोकारो : दीपावली के पहले बीएसएल अधिकारियों पर धन वर्षा होगी. बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के 2018-19 के पीआरपी का भुगतान दीपावली के पहले होगा. सेल प्रबंधन से इससे संबंधित सर्कुलर मंगलवार को निकाला. अगले दो-तीन में अधिकारियों के खाते में पीआरपी की राशि आ जायेगी. बीएसएल के 2,028 अधिकारियों को लगभग 15 करोड़ रुपया मिलेगा.सेल के 11,977 अधिकारियों को लगभग 166.9 करोड़ रुपये बांटे जायेंगे.
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि सेल प्रबंधन ने विषम स्थिति में भी अधिकारियों के पीआरपी का भुगतान किया है. इसके लिए प्रबंधन को बधाई. इसका असर उत्पादन व उत्पादकता पर पड़ेगा. बोसा सेफी के साथ मिल कर लंबे अरसे से पीआरपी भुगतान की मांग कर रहा था.