19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकल्प सभा में याद किये गये मजदूर नेता गया सिंह

बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन कार्यालय, सेक्टर 03 में एटक के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गया सिंह की दूसरी पुण्यतिथि संकल्प सभा के रूप में मनायी गयी. सोमवार को आयोजित कार्यक्रम को यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा : बोकारो समेत स्टील उद्योग, एनटीपीसी, भेल, एनएमडीसी के लिए गया सिंह के योगदान को […]

बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन कार्यालय, सेक्टर 03 में एटक के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गया सिंह की दूसरी पुण्यतिथि संकल्प सभा के रूप में मनायी गयी. सोमवार को आयोजित कार्यक्रम को यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा : बोकारो समेत स्टील उद्योग, एनटीपीसी, भेल, एनएमडीसी के लिए गया सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

मजदूरों के रहनुमा व ईमानदारी के प्रतीक के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा : आज मजदूर वर्ग पर सरकार व प्रबंधन का जुल्म हो रहा है. श्रम कानून में बदलाव, वेज रिविजन लंबित पड़ा रहना सरकार व प्रबंधन की मंशा स्पष्ट करता है.
कहा : गया सिंह के दिखाये रास्ते पर चल कर ही मजदूर वर्ग की लड़ाई लड़नी होगी. मौके पर यूनियन के एके अहमद, ब्रजेश, नसर, सत्येंद्र, आरएस सिंह, सुधा गिरी, बीके लहरी, नंदकिशोर, आरएस डे, नरेंद्र कुमार, अवधेश शर्मा, प्राण सिंह, मोइन आलम, पप्पू, एसपी सिंह, गौरी कुमार, वीरेंद्र तिवारी, टीपी सिंह, आइडी सिंह, राजीव, आइडी प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें