Advertisement
बालीडीह :स्वच्छता रैंकिंग में फिसला बोकारो रेलवे स्टेशन
बालीडीह : देशभर में हुए स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग की सूची रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दी है. दपू रेलवे जोन में बोकारो रेलवे स्टेशन पहले स्थान से फिसल कर पांचवें स्थान पर आ गया है. वहीं देश भर की रैंकिंग में पिछले साल बोकारो 80 स्थान पर था. इस साल 243 रैंक पीछे होकर […]
बालीडीह : देशभर में हुए स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग की सूची रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दी है. दपू रेलवे जोन में बोकारो रेलवे स्टेशन पहले स्थान से फिसल कर पांचवें स्थान पर आ गया है. वहीं देश भर की रैंकिंग में पिछले साल बोकारो 80 स्थान पर था. इस साल 243 रैंक पीछे होकर 323 स्थान पर आ गया. बताते चलें कि बोकारो रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई की देखरेख के लिए हेल्थ इंस्पेक्टर रखा गया था, अब उन्हें स्टेशन से हटाकर रेलवे कॉलोनी में साफ-सफाई के लिए जिम्मेदारी दी गयी है़ स्टेशन की साफ-सफाई की देखरेख कॉमर्शियल विभाग के जिम्मे है़
दपू रेलवे का भी गिरा रैंक : देश भर के जोनल रैंकिंग में दपू रेलवे पिछले वर्ष की तुलना में चार पायदान नीचे है़ कुल 17 जोन में दपू रेलवे पिछले वर्ष जहां 11 वें पर रैंक था, वहीं इसबार घट कर 15 वें पर स्थान है़
दपू रेलवे के टॉप पांच स्टेशन : दपू रेलवे में रांची दो पायदान ऊपर उठकर नंबर वन पर अपना स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है़ वहीं देश में 63 वां स्थान प्राप्त किया है़ टाटा स्टेशन ने अपनी रैंकिंग को सुधारते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया़ तीसरे राउरकेला एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर, दीघा अपने चौथे स्थान को कायम रखने में कामयाब हुआ़ जबकि बोकारो पांचवें स्थान पर है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement