13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : बीएसएल कर्मियों को मिलेगा 15,500 बोनस रुपये

बोकारो : अंतत: बोनस का इंतजार खत्म हुआ. बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों को 15,500 रुपये बोनस मिलेगा. नयी दिल्ली में गुरुवार को हुई एनजेसीएस की बैठक में सेल प्रबंधन के साथ बोनस पर सहमति बनी. बोनस की राशि कर्मियों के खाते में चार अक्तूबर को आ जायेगी. बैठक शुरू होते ही सेल प्रबंधन की […]

बोकारो : अंतत: बोनस का इंतजार खत्म हुआ. बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों को 15,500 रुपये बोनस मिलेगा. नयी दिल्ली में गुरुवार को हुई एनजेसीएस की बैठक में सेल प्रबंधन के साथ बोनस पर सहमति बनी. बोनस की राशि कर्मियों के खाते में चार अक्तूबर को आ जायेगी.

बैठक शुरू होते ही सेल प्रबंधन की ओर से मंदी का हवाला देते हुए 13,000 रुपये बोनस का प्रस्ताव दिया गया. यूनियन प्रतिनिधियों ने पिछले साल के मुनाफा का हवाला देते हुए 20,000 रुपये बोनस की डिमांड की. एक समय यूनियन 16,000 रुपये बोनस की डिमांड पर अड़ गये. अंतत: सेल प्रबंधन 15,500 रुपये बोनस देने पर तैयार हुआ.

तीन घंटे में तय हो गयी बोनस की राशि : बोनस को लेकर सेल प्रबंधन व एनजेसीएस की बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू हुई. बैठक 02.30 बजे समाप्त हो गयी. तीन घंटे में बीएसएल सहित सेल कर्मियों के बोनस पर सहमति बन गयी. बैठक में पांचों यूनियन एटक, इंटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस के दो-दो प्रतिनिधि शामिल हुए. बोकारो से एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह, इंटक से वीरेंद्र चौबे व एचएमएस से राजेंद्र सिंह बैठक में शामिल हुए.

परफारमेंस लिंक रिवार्ड स्कीम के तहत बोनस

सेल प्रबंधन ने परफारमेंस लिंक रिवार्ड स्कीम के तहत बोनस की राशि कर्मियों को दी है. बोनस की राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष के आधार पर किया गया है. इसकी दूसरी तिमाही में सेल नो प्रोफिट-नो लॉस में है. बैठक में प्रबंधन द्वारा यूनियन प्रतिनिधियों को सेल की मंदी से अवगत कराया गया. बैठक में सेल के डायरेक्टर फायनांस, डायरेक्टर पर्सनेल, जीएम-सेल पर्सनेल आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें